भोपाल- ऐशबाग इलाके में मंगलवार सुबह एक वैन में अचानक आग लगने के बाद जोरदार धमाका हो गया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वैन के टुकड़े करीब 50 फीट ऊपर तक उड़ गए और आग की लपटें 30 से 40 फीट तक दिखाई दीं। घटना सुबह 11:45 बजे फातमा बी मस्जिद के पास की है, जहां खड़ी वैन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग फैलने के कुछ समय बाद वैन में लगा एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन संभवतः एलपीजी से चलती थी। धमाके की आवाज सुनते ही इलाके के लोग बाहर निकल आए। रहवासी मयंक यादव ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बोगदा पुल से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, वैन के टुकड़े कुछ घरों पर गिरे, लेकिन किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं मिली।