भोपाल-देशभर में विरोध प्रदर्शन के बीच संसद में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया गया। इधर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अलग ही नज़ारा देखने को मिला। यहां बुर्का पहने महिलाएं, हाथों में गुलाब और ‘थैंक यू मोदी जी’ के प्लेकार्ड लिए सड़कों पर उतर आए। ये सभी वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में इकट्ठा हुए थे।
भोपाल के आनंदपुरा और कोकता इलाके में बुर्का पहनी मुस्लिम महिलाएं हाथों में गुलाब थामे थीं। वे ‘थैंक्यू, मोदी जी’ और ‘वी सपोर्ट मोदी जी’ लिखी तख्तियां लिए थीं। भोपाल के हथाई खेड़ा डैम के पास भी मुस्लिम युवकों द्वारा जश्न मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम युवक आतिशबाजी करने भी नजर आए। हालांकि, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इसे भाजपा का प्रायोजित कार्यक्रम बताया है।