भोपाल- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शराबियों के उपद्रव की घटनाएं नहीं थम रही है। हफ्तेभर में इस तरह का दूसरा मामला सामने आया है। राजधानी के बागसेवनिया इलाके में शराब पीने से रोकने पर बदमाशों ने बीजेपी नेता के घर जमकर हंगामा किया। इस दौरान आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और पत्थर मारकर घर के कांच फोड़ दिए। साथ ही फरियादी परिवार की कार में भी आरोपियों ने तोड़फोड़ की है।
फरियादी भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक दीपक नायर हैं। वह बागसेवनिया के अमराई में रहते हैं और टेंट हाउस संचालन के साथ ही केटरिंग का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 24 और 25 मार्च की रात करीब साढ़े 12 बजे इलाके के 6 बदमाश डंडों से लैस होकर आए। पहले उन्होंने घर से दूर खड़ी उनकी कार को पूरी तरह से फोड़ दिया। फिर घर का चैनल गेट तोड़ कर अंदर घुस आए।