Wednesday , 20 November 2024

Home » भारत » भोपाल में है अनोखा पतंगबाज

भोपाल में है अनोखा पतंगबाज

भोपाल, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पतंगबाजी का एक अनोखा शौकीन है, जो सिर्फ कागज की पतंग उड़ाता ही नहीं हैं, बल्कि सोने की पतंग पहनता भी है।

लक्ष्मी खंडेलवाल को एक नजर में देखते ही उनके पतंगबाजी के शौकीन होने का अंदाजा लग जाता है। उनके गले में पड़े सोने की चेनों (जंजीर) में कई पतंगें दिख जाती हैं। इतना ही नहीं, उनके हाथों की उंगली से लेकर अंगूठे तक में पहनी गई अंगूठी में भी पतंग उकेरी गई है।

खंडेलवाल कहते हैं कि उन्हें पतंगबाजी का बेहद शौक है। वे पिछले कई वर्षो से पतंगबाजी करते आ रहे हैं। उन्हें पतंग और सोने से बेहद लगाव है, यही कारण है कि वह पतंग उड़ाते हैं तो दूसरी ओर सोने की चेन व अंगूठी में भी पतंग बनवाते हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

भोपाल में है अनोखा पतंगबाज Reviewed by on . भोपाल, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पतंगबाजी का एक अनोखा शौकीन है, जो सिर्फ कागज की पतंग उड़ाता ही नहीं हैं, बल्कि सोने की पतंग पहनता भी भोपाल, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पतंगबाजी का एक अनोखा शौकीन है, जो सिर्फ कागज की पतंग उड़ाता ही नहीं हैं, बल्कि सोने की पतंग पहनता भी Rating:
scroll to top