Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भोपाल में व्यापम घोटाला संघर्ष समिति का सत्याग्रह- एसटीफ की रही निगरानी | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » भोपाल में व्यापम घोटाला संघर्ष समिति का सत्याग्रह- एसटीफ की रही निगरानी

भोपाल में व्यापम घोटाला संघर्ष समिति का सत्याग्रह- एसटीफ की रही निगरानी

DSC_0039DSC_0022अनिल सिंह(भोपाल)– व्यापम घोटाला संघर्ष समिति ने आज पूर्व से घोषित अपना सत्याग्रह भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर किया.शांति पूर्वक किये गए इस सत्याग्रह में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आये युवक-युवतियां शामिल रहे.इन्होने पत्रकों का वितरण कर जन जागरण किया.इनकी प्रमुख मांगे रहीं.

१.घोटालों एवं गड़बड़ियों की जिम्मेदारी घोषित हो .

२. वोटिंग लिस्ट के छात्रों को सभी आयामों में रिक्त स्थानों पर शीघ्रताशीघ्र प्रवेश दिया जाय.

३.सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पारदर्शी एवं निष्पक्ष व्यवस्था निर्मित की जाय.

४.निजी मेडिकल कालेजों द्वारा आयोजित प्रथक परीक्षा बंद हो.

५.सभी परीक्षा-फार्म का शुल्क न्यूनतम हो.

संघ के पदाधिकारियों की मौन सहमति में हुआ कार्यक्रम

सत्याग्रह स्थल पर सुबह संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने जायजा लिया और कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर वहां से एक संघ की कार्यकर्ता के घर भोजन पर चले गए.सत्याग्रह में उपस्थित सभी कार्यकर्ता संघ में प्रचलित शब्दावली का प्रयोग कर रहे थे.

एटीएस के जवान सादे कपड़ों में मौजूद थे धरना स्थल पर

धरना स्थल पर एटीएस की पैनी नजर थी,पुलिस के जवान इसमें आम नागरिकों में घुले मिले थे और सभी लोगों से जायजा ले रहे थे.सत्याग्रह स्थल पर भारी पुलिस बल जमा था लेकिन देखने में प्रतीत हो रहा था की वे किसी भी घटना के न होने के प्रति आशान्वित हैं.

सत्याग्रह स्थल से वल्लभ भवन गए सत्याग्रही

सत्याग्रह स्थल पर प्रदर्शन और जन -जागरण के बाद सत्याग्रही पैदल वल्लभ भवन पहुंचे जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

भोपाल में व्यापम घोटाला संघर्ष समिति का सत्याग्रह- एसटीफ की रही निगरानी Reviewed by on . अनिल सिंह(भोपाल)- व्यापम घोटाला संघर्ष समिति ने आज पूर्व से घोषित अपना सत्याग्रह भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर किया.शांति पूर्वक किये गए इस सत्याग्रह में प्रदेश अनिल सिंह(भोपाल)- व्यापम घोटाला संघर्ष समिति ने आज पूर्व से घोषित अपना सत्याग्रह भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर किया.शांति पूर्वक किये गए इस सत्याग्रह में प्रदेश Rating:
scroll to top