भोपाल- नगर-निगम चुनाव के लिए नए परिसीमन के तहत जो वार्ड-आरक्षण हुए उनके नतीजे आते ही चुनाव परिणामों जैसा नजारा देखने को मिला.जहाँ महिला उम्मीदवार प्रसन्न नजर आयीं वहीँ कई दिग्गजों को अपना भविष्य अंधकारमय होता नजर आया.आरक्षण स्थल पर हंगामें की स्थिति बन गयी और कांग्रेसी नेताओं ने नए परिसीमन का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया.
जहाँ कई वार्ड नेताओं की आशा के अनुरूप रहे वहीँ सबसे अधिक खामियाजा पुराने नेताओं के गढ़ पर उठाना पड़ा है.अब ये नेता दूसरे वार्डों में घुसपैठ करने की जुगत में अपने-अपने आकाओं की चरणपोशी में देर रात तक देखे जाते रहे.नए आरक्षण नियमों के अनुसार भोपाल के 42 वार्डों में सिर्फ महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगी.कई नेता अब अपनी पत्नियों को टिकट दिलाने की जुगत में लग गए हैं और वे जिनकी शादी नहीं हुई है वे मायूस हैं.