Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » भोपाल में भी ‘बीटिंग र्रिटीट’ की परंपरा

भोपाल में भी ‘बीटिंग र्रिटीट’ की परंपरा

भोपाल, 28 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन देश की राजधानी नई दिल्ली की तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी ‘बीटिंग र्रिटीट’ से होता है। 29 जनवरी को होने वाली बीटिंग रिट्रीट में पुलिस ब्रास बैंड की धुन गूंजेगी और मार्चपास्ट भी हेागा।

भोपाल, 28 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन देश की राजधानी नई दिल्ली की तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी ‘बीटिंग र्रिटीट’ से होता है। 29 जनवरी को होने वाली बीटिंग रिट्रीट में पुलिस ब्रास बैंड की धुन गूंजेगी और मार्चपास्ट भी हेागा।

भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्यपाल रामनरेश यादव की उपस्थिति में बीटिंग र्रिटीट होगी। इस मौके पर पुलिस ब्रास बैंड द्वारा हिन्दी व अंग्रेजी शास्त्रीय संगीत की धुनों के साथ ही 28 संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद सभी बैंड मार्चपास्ट करते हुए अलग-अलग और सामूहिक रूप से धुनें बजाएंगे।

पुलिस मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप भाटिया ने कहा, “बीटिंग रिट्रीट सैन्य व अर्ध सैन्य बलों की पुरानी परंपरा है। युद्ध के बाद जब सैन्य टुकड़ियां वापस अपने शिविरों में आती थीं तो युद्ध के तनाव को कम करने के लिए बैंड वादन का कार्यक्रम होता था। भारत में इस कार्यक्रम के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह की औपचारिक समाप्ति होती है।”

विशेष सशस्त्र बल की सातवीं बटालियन की कमांडर रुचिवर्धन मिश्रा ने आईएएनएस को बताया कि बीटिंग रिट्रीट पुरानी परंपरा है। यह किसी आयोजन की समाप्ति का संकेत होती थी। लिहाजा अब इसे गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति के मौके पर आयोजित किया जाता है। यह आयोजन इस बात का संकेत है कि गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया है।

जानकारों की मानें तो बीटिंग र्रिटीट भारतीय सैन्य बैंड की पुरानी परंपरा है। पहले शंख, तुरही, नगाड़ा भारतीय सैन्य बैंड के वाद्य यंत्र थे। भारतीय सैन्य बैंड की अपनी खूबियां हैं। इस बैंड में भारतीय और विदेशी वाद्य यंत्रों का इस्तेमाल होता है, मगर धुनें पंजाब, राजस्थान, मारवाड़, गढ़वाल और कोंकण के लोक गीतों पर आधारित होती है।

भारतीय सैन्य बैंड का मध्य प्रदेश से खास नाता है, क्योंकि वर्ष 1950 में कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा ने पचमढ़ी सैन्य संगीत स्कूल की स्थापना की थी। बीटिंग र्रिटीट कार्यक्रम आयोजित करने वाला मध्य प्रदेश ही एकमात्र राज्य है। यहां राजधानी भोपाल में पुलिस हर साल 29 जनवरी को यह कार्यक्रम आयोजित करती है।

राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली के रायसीना हिल्स के विजय चौक पर भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड दलों द्वारा वादन एवं मार्चपास्ट की सामूहिक प्रस्तुति दी जाती है, लगभग वैसा ही नजारा भोपाल के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में देखने को मिलता है।

इस मौके पर पुलिस ब्रास बैंड, पुलिस पाइप बैंड और मास बैंड द्वारा कॉन्सर्ट, मार्चपास्ट व सामूहिक वादन प्रस्तुति दी जाएगी।

भोपाल में भी ‘बीटिंग र्रिटीट’ की परंपरा Reviewed by on . भोपाल, 28 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन देश की राजधानी नई दिल्ली की तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी 'बीटिंग र्रिटीट' से होता है। 29 जनवर भोपाल, 28 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन देश की राजधानी नई दिल्ली की तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी 'बीटिंग र्रिटीट' से होता है। 29 जनवर Rating:
scroll to top