भोपाल, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश दफ्तर से दूर चुनाव मीडिया सेंटर बनाया है। इस सेंटर का शनिवार को विधिवत उद्घाटन हुआ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश के विकास और विचारों के प्रवाह में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह केंद्र पार्टी और मीडिया के बीच सार्थक संवाद स्थापित करेगा।
चौहान ने कहा कि मीडिया से लगातार संवाद होता रहे और पार्टी के विचार मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचते रहें, इसके लिए मीडिया सेंटर शुरू कर रहे हैं। पार्टी अपने स्तर पर मीडिया से संवाद बनाए रखने का पूरा प्रयास करेगी।
नए मीडिया सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि नया मीडिया सेंटर मीडियाकर्मियों की सुविधा के लिए ही तैयार किया गया है। जितनी तेजी से पार्टी का विस्तार हुआ है, उतनी ही तेजी से पार्टी का काम भी बढ़ा है। चुनाव की गहमागहमी के बीच मीडिया से संवाद के काम में असुविधा न हो, इसके लिए यह मीडिया सेंटर शुरू किया जा रहा है।
इस अवसर पर चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, प्रदेश के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी डॉ़ विनय सहस्रबुद्धे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा उपस्थित थे।