Wednesday , 13 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » भोपाल में ब्रांडेड शराब के नाम पर धोखाधड़ी , गिरफ्तार

भोपाल में ब्रांडेड शराब के नाम पर धोखाधड़ी , गिरफ्तार

July 19, 2024 6:56 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on भोपाल में ब्रांडेड शराब के नाम पर धोखाधड़ी , गिरफ्तार A+ / A-

भोपाल– भोपाल के आबकारी विभाग ने शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत बड़ी संख्या में नकली और सस्ती शराब को जब्त किया गया है। इस सस्ती शराब को आरोपी महंगी और ब्रांडेड बोतलों में भर कर बेच रहे थे। आरोपियों के पास आबकारी विभाग ने महंगी शराब की ब्रांडेड बोतलें भी बरामद की हैं। ये लोग कबाड़ियों से शराब के महेंग ब्रांड्स की बोतलें लाते थे और उनमें खराब क्वालिटी की शराब भरकर महंगे में बेचते थे।

आबकारी विभाग को कई दिनों से नकली शराब बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। ब्रांडेड बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेचने को लेकर शिकायत मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा पुलिस ने अपने सूत्रों के माध्यम से आरोपियों को पकड़ने खुद ग्राहक बनकर शराब खरीदने की बात कही। इसके बाद जैसे ही पुलिस को आरोपियों के ठिकाने का पता चला पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।

आबकारी विभाग ने सूचना के बाद जांच करने पर एक i20 कार से भारी मात्रा में शराब की बोतल मिली। इसकी कीमत करीब 275000 बताई जा रही है। आबकारी विभाग ने प्रीमियम स्कॉच की बोतलों में सस्ती शराब भर कर बेचने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 3 लाख रुपये की महंगी स्कॉच की बोतलें जब्त की गईं हैं। ये स्कॉच की बोतल जानी वॉकर गोल्ड लेबल, डबल ब्लैक जानी वॉकर, इंद्री, सिंगल माल्ट, ग्लैन लैविट शामिल है। इन लोगों ने ज्यादातर कॉलेड स्टूडेंट्स को अपने झांसे में लिया है। ऐसे छात्र जो बाहर से आकर रह रहे हैं उन लोगों ब्रांड की शराब सस्ते में देने को लेकर फंसाते थे।

भोपाल में ब्रांडेड शराब के नाम पर धोखाधड़ी , गिरफ्तार Reviewed by on . भोपाल- भोपाल के आबकारी विभाग ने शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत बड़ी संख्या में नकली और सस्ती शराब को जब्त किया गया है। इस सस्ती शराब को आरोपी महंग भोपाल- भोपाल के आबकारी विभाग ने शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत बड़ी संख्या में नकली और सस्ती शराब को जब्त किया गया है। इस सस्ती शराब को आरोपी महंग Rating: 0
scroll to top