भोपाल- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद है। ऐसा ही एक मामला रविवार देर रात को सामने आया है। जहां रिपोर्टिंग कर लौट रहे दो पत्रकारों के ऊपर कुछ अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया।
घटना होशंगाबाद रोड पर पारस हरमिटेज के सामने की है। इतना ही नहीं शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामूली धाराओं में FIR दर्ज की है। घटना में घायल पत्रकार विशेष कुमार ने बताया कि वह अपने साथी विजय के साथ बाइक से लौट रहे थे, तभी नर्मदापुरम रोड पर पहले से घात लगाए बैठे 10 से 12 युवकों ने उनकी बाइक के सामने अचानक अपनी बाइक अड़ा दी।
विशेष के मुताबिक जब वे साइड से निकलने की कोशिश करने लगे, तो एक दर्जन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान एक युवक ने अचानक उनके सिर पर चाकू से वार कर दिया, जबकि साथी विजय पर डंडे से हमला किया गया। हमलावरों ने दोनों को बाइक से खींचकर नीचे गिराया और बेरहमी से पीटा।