कोलार के सर्वधर्म नगर स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के बाहर बनी दीवार बुधवार दोपहर को अचानक गिर गई। हादसे के वक्त एक मजदूर वहां काम कर रहा था, जो कि मलबे के नीचे दब गया और इससे उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस और नगर पालिका को घटना की सूचना दी।
मलबा हटाने के लिए मौके पर पहुंचे नगर पालिका के अमले और स्थानीय लोगों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकाला। तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बिल्डिंग आरडी जायसवाल की है, जहां निमार्ण कार्य चल रहा था। एडिशनल एसपी दिलीप सिंह तोमर के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।