सागर, 12 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार 13 नवंबर से तीन दिवसीय केरल उत्सव (केरला फेस्टिवल) शुरू हो रहा है। भोपाल हाट में होने वाले इस आयोजन में तीन दिन तक केरल की संस्कृति की छटा बिखरेगी।
सागर, 12 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार 13 नवंबर से तीन दिवसीय केरल उत्सव (केरला फेस्टिवल) शुरू हो रहा है। भोपाल हाट में होने वाले इस आयोजन में तीन दिन तक केरल की संस्कृति की छटा बिखरेगी।
केरल संगीत नाटक अकादमी (एमपी चेप्टर) के अध्यक्ष जी. तुलसीधरन, सचिव ओ.डी. जोसफ और समन्वयक सी. अशोकन ने गुरुवार को संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि केरल पर्यटन विकास विभाग की ओर से आयोजित यह तीन दिवसीय केरल उत्सव 13 से 15 नवंबर में भोपाल हाट में होगा। इसका उद्घाटन गृहमंत्री बाबू लाल गौर करेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि केरल राज्य के गठन की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर केरल के पर्यटन विकास विभाग द्वारा देश के नौ स्थानों में नवंबर माह में केरल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। केरल राज्य का गठन एक नवंबर 1956 में हुआ था।
बताया गया है कि इस उत्सव में मुख्य रूप से केरल की आयुर्वेद दवाइयों एवं थैरेपी, हैंडलूम, हाथकरघा उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा, वहीं केरल की व्यंजन सामग्री भी उपलब्ध रहेंगी।
इसके अलावा तीनों दिन विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।