भोपाल, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार की रात एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा के अपहरण की कोशिश करने वाले ऑटो चालक की तलाश में पुलिस जुटी है, मगर अब तक उसके हाथ खाली हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.एस. भदौरिया ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि गुरुवार की रात को गोविंदपुरा क्षेत्र में डीआरएम कार्यालय के पास एक छात्रा सड़क किनारे मोबाइल फोन पर बात कर रही थी, तभी एक ऑटो चालक ने उस पर कंबल डाला और ऑटो में खींच लिया और ऑटो तेज गति से ले भागा।
भदौरिया के अनुसार छात्रा के चलती ऑटो से कूदने और पुलिस के तलाशी (सर्चिग) अभियान के कारण ऑटो चालक वाहन को रास्ते में छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है, मगर चालक फरार है।
भदौरिया ने आईएएनएस को बताया कि ऑटो में सिर्फ चालक था, जब उनसे पूछा गया कि क्या एक व्यक्ति इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है तो उनका जवाब था कि आरोपी एक ही था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें बनाई गई हैं।