भोपाल, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही बरतने के आरोप में अस्पताल अधीक्षक सहित पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
सुल्तानिया जनाना अस्पताल भोपाल में 11 जनवरी को एक महिला की असमय मृत्यु हो गई थी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही बरतने का दोषी पाते हुए अस्पताल की अधीक्षक और स्त्री रोग चिकित्सक डा. सुधा मैहर चौरसिया को निलंबित कर दिया है।
इसके साथ ही एक अन्य चिकित्सक, एक मेट्रेन, एक स्टाफ नर्स और एक इंजार्च नर्स को भी लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी माह 11 तारीख को अस्पताल में एक महिला की असामयिक मृत्यु हो गई थी। इस मामले की स्वास्थ्य विभाग जांच करा रहा है। जांच के प्रारंभिक प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।