भोपाल- प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं दर्जनों मरीज रोजाना कोरोना संक्रमण से काल के गाल में समा रहे हैं। ऐसे में बिजली विभाग पर भी कोरोना का कहर बरस रहा है। बिजली विभाग के 150 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में है। शहर के सबसे पॉश इलाके चार इमली में भी 40 फीसदी कर्मचारी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं। ऐसे में शहरभर में बिजली का संकट मंडराने लगा है। अभी तक बिजली विभाग के 150 से ज्यादा कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। संक्रमित होने वाले कर्मचारियों में मैदानी अमले से लेकर जोनल अधिकारी तक शामिल हैं।
इनमें से कई अधिकारियों और कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कई कर्मचारियों को घर पर ही आईसोलेट किया गया है। स्टाफ की कमी से जूझ रहे विभाग के सामने शहर की बिजली व्यवस्था बनाए रखना भी चुनौती हो गया है। बता दें कि कर्मचारियों के न होने पर शहर की बिजली सप्लाई प्रभावित हो सकती है। जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना संक्रमित होने से बिजली सप्लाई में दिक्कत हो सकती है।