भोपाल-नर्मदापुरम हाईवे पर सागर हॉस्पिटल के पास देर रात करीब 12:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। उज्जैन से वाराणसी जा रही रमाशिव ट्रेवल्स की बस (MP41 ZF 8568) अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के सामने अचानक क्रेटा कार (MP04 ZH 7573) ने कट मारकर ओवरटेक किया, जिससे बचने के प्रयास में बस का संतुलन बिगड़ा और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया।
दुर्घटना के बाद क्रेटा कार में सवार तीन लोग, जिनमें एक युवती भी शामिल थी, मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को नोवल अस्पताल, सागर हॉस्पिटल और एम्स में भर्ती कराया है।