भोपाल : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम भोपाल एवं नगर पालिका कोलार के आम निर्वाचन-2014 समय-सीमा में करवाने के लिये इन दोनों निकाय की वार्डवार फोटोयुक्त मतदाता-सूची निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तैयार करने के निर्देश दिये हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने ये निर्देश आज यहाँ आयोग मुख्यालय में एक बैठक में दिये।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने कोलार नगर पालिका के क्षेत्र को नगर निगम भोपाल में शामिल किये जाने के प्रस्ताव को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में आयोग ने नगर निगम भोपाल के अधिसूचित 70 और कोलार नगर पालिका के 25 वार्ड की फोटोयुक्त मतदाता-सूची तैयार करने की प्रक्रिया प्रदेश के अन्य नगरीय निकाय के साथ-साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 जून से प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं।
प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव फोटोयुक्त मतदाता-सूची के माध्यम से करवाये जायेंगे। आयोग ने अभी हाल में फोटोयुक्त मतदाता-सूची तैयार करने का कार्यक्रम घोषित किया है। सूची तैयार करने का कार्य दो चरण में 16 जून से प्रारंभ होकर सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ 20 अक्टूबर को पूर्ण होगा।
बैठक में आयुक्त भोपाल संभाग श्री एस.बी. सिंह, कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े, आयोग के सचिव श्री जी.पी. श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोलार उपस्थित थे।