इंदौर-होटल सायाजी मैं इंटरनेशनल रोटरी क्लब ने भोपाल के 5 जर्नलिस्ट का सम्मान किया । इन 5 जर्नलिस्टपत्रकार प्रिन्स जुबेर भी शामिल थे । भोपाल संसद सदस्य अलोक संजर और स्पेशल डी जी पी ऍम एस गुप्ता ने ये सम्मान किया ।।सम्मानित होने वाले अन्य जर्नलिस्टो मैं प्रदेश टुडे के एडिटर देवेश कल्याणी ,राज एक्प्रेस के सिटी चीफ शहीद कामिल,भास्कर के राजेश गाबा और पत्रिका के राहुल शर्मा शामिल रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़