(खुसुर-फुसुर)- भोपाल के एक विश्वविद्यालय के कुलपति की अंग्रेजी प्रेम की चर्चा लोगों की जुबान पर है.खबर यह है की महाशय जिस भी सभा में जाते है भाषण अंग्रेजी में देते है लेकिन पहले वे पर्चे में हिन्दी में अंग्रेजी लिखवा लेते है जैसे आई एम् …….. फ्रॉम ….. ऐसे.
मुद्दे की बात तो यह है की उनकी डिग्रियां भी फर्जी हैं ऐसी खबर आ रही है जब आरटीआई से उनकी अंक सूचियाँ मांगी गयीं तो विभाग ने कहा की उनकी ये डिग्रियां उपलब्ध नहीं हैं.अभी तो साहब किसी यात्रा पर गए हैं लौट कर आने पर उनका क्या बयान होता है यह देखना है.