(खुसुर-फुसुर)– भोपाल की जनता इस समय एक बड़ा आन्दोलन कर रही है,शराब की दुकानों का शहरी क्षेत्र में खोलने का विरोध जनता का विरोध जायज भी है क्योंकि रहवासी क्षेत्रों में शराबी आये दिन बवाल करते रहते हैं.लेकिन साक्षी ढाबे के पास खुलने वाली एक दूकान के विरोध प्रदर्शन के विरोध में मप्र के एक मंत्री के भाई हैं,सूत्रों ने बताया की इस दूकान का ठेका दिलवाने में उनकी बड़ी भूमिका है.
प्रशासन और नेता जी यह कहते सुने गए की करने दो कब तक करेंगे विरोध.थक कर चुप हो जायेंगे दूकान चलाते रहो.कुछ भी हो,कोई भी गलती करे खामियाजा तो मुखिया को भुगतना होता है.