Thursday , 21 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » भोपाल का बड़ा तालाब लबालब , कलियासोत और भदभदा डैम के गेट खुले

भोपाल का बड़ा तालाब लबालब , कलियासोत और भदभदा डैम के गेट खुले

August 2, 2024 10:46 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on भोपाल का बड़ा तालाब लबालब , कलियासोत और भदभदा डैम के गेट खुले A+ / A-

भोपाल-मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में रातभर से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बड़ा तालाब में पानी फुल हो गया है। इसकी क्षमता 1666.80 फीट है। गुरुवार तक इसमें 1666 फीट पानी था, जो शुक्रवार सुबह पूरा भर गया। भारी बारिश के बीच कलियासोत के 10 और भदभदा डैम के 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

 

 

प्रदेश में लगातार बारिश होने से शुक्रवार सुबह 7 डैम के गेट खोल दिए गए हैं। भोपाल में कोलार डैम के 4, कलियासोत के 10, भदभदा के 5, नर्मदापुरम में तवा डैम के 5, अशोकनगर में राजघाट के 8, जबलपुर में बरगी के 7 और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट खोल दिए गए हैं।

भोपाल का बड़ा तालाब लबालब , कलियासोत और भदभदा डैम के गेट खुले Reviewed by on . भोपाल-मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में रातभर से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बड़ा तालाब में पानी फुल हो गया है। इसकी क्षमता 1666.80 फीट है। भोपाल-मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में रातभर से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बड़ा तालाब में पानी फुल हो गया है। इसकी क्षमता 1666.80 फीट है। Rating: 0
scroll to top