भोपाल- शहर के कोलार इलाके में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में एयर इंडिया की 21 वर्षीय एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा की मौत हो गई। हर्षिता अपने दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली थीं। कार उसका दोस्त जय चला रहा था। जय ने बताया कि होली क्रॉस स्कूल के पास अचानक सामने गाय आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर कोलार नहर में गिर गई।
हादसे में घायल हर्षिता को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में कार में मौजूद जय और सुजल को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में जय के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिए है।