मंत्रालय में हुई बैठक
मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम ने आज मंत्रालय में भोपाल के बड़े तालाब (भोज ताल) के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिये बन रहे मास्टर प्लान एवं किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बड़े तालाब के विकास से संबंधित मास्टर प्लान के अंतरिम प्रतिवेदन का अनुमोदन किया गया । बैठक में महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, प्रमुख सचिव योजना श्री एस.आर. मोहंती, सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री एस.एन. मिश्रा, कमिश्नर श्री एस.बी. सिंह, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री संजय शुक्ल एवं कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने चार चरण में बन रहे मास्टर प्लान की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मास्टर प्लान अहमदाबाद की सेप्ट संस्था द्वारा बनाया जा रहा है। प्रथम प्रतिवेदन पूर्व में तैयार किया जा चुका है। मुख्य सचिव श्री परशुराम ने बड़े तालाब से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों जैसे विभिन्न स्थान पर जाली लगाकर बाहरी कचरा तालाब में जाने से रोकने, प्रकाश सज्जा, लेंडस्केप आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मास्टर प्लान की पूर्णता के पहले ऐसे तात्कालिक कार्य करने को कहा जो तालाब की सुन्दरता, सुरक्षा एवं स्वच्छता के लिये आवश्यक हैं। मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि इन बिन्दुओं का ध्यान सभी संबंधित विभाग द्वारा भी बड़े तालाब से संबंधित योजना बनाते वक्त आवश्यक रूप से रखा जाये। बैठक में प्रस्तुत विभिन्न सुझाव पर भी चर्चा हुई।