चेन्नई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन अपनी अगली फिल्म ‘भोगी’ की शूटिंग शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
तेलुगू और तमिल दो भाषाओं में बन रही फिल्म में पूनम कौर और ओविया ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।
त्रिशा के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “कई लोगोंे को लगा था कि सगाई के बाद त्रिशा काम पर नहीं लौटैंगी, लेकिन वह जल्द ही वह द्विभाषी फिल्म ‘भोगी’ की शूटिंग शुरू करेंगी। वह बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि दो और नायिकाओं के साथ वह फिल्म की मुख्य भूमिका में शामिल हैं।”
त्रिशा ने सोमवार को ट्विटर पर फिल्म के बारे में जानकारियां भी साझा कीं।
उन्होंने लिखा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पूनम और ओविया के साथ ‘भोगी’ में काम कर रही हूं। यह तीन दोस्तों की रोमांचक कहानी है।”
फिल्म का निर्देशन पांडियन कर रहे हैं।
त्रिशा साल के अंत तक व्यवसायी से फिल्म निर्माता बने वरुण मेनियन के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगी।