Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिये प्रकोष्ठ गठित होगा | dharmpath.com

Wednesday , 16 April 2025

Home » फीचर » भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिये प्रकोष्ठ गठित होगा

भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिये प्रकोष्ठ गठित होगा

280914n4भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिये एक अलग प्रकोष्ठ गठित किया जायेगा, प्रकोष्ठ के प्रभारी एक मंत्री होंगे। राज्य सरकार हर वर्ष भूतपूर्व सैनिकों का सम्मेलन आयोजित करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ थ्री-ईएमई सेंटर बेरागढ़ में भूतपूर्व सैनिकों की रैली को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारतीय सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है। भारतीय सेना पर हमें गर्व हैं। हमारे सैनिक देश की सीमाओं पर कठिन परिस्थितियों में काम करके देश की रक्षा करते हैं। युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जगाने और सीमाओं पर जाकर सैनिक जिन परिस्थितियों में काम करते हैं उन्हें देखने के लिये प्रदेश सरकार ने ‘माँ तुझे प्रणाम’ जैसी योजना शुरू की है। हमारी सेना शांतिकाल में भी जनता की सेवा करती है। मध्यप्रदेश में शहीद सैनिकों की स्मृति में शौर्य स्मारक बनाया जा रहा है। प्रदेश में वीर भारत केन्द्र के लिये भूमि आरक्षित कर दी गयी है। इस केंद्र में आजादी के पहले से लेकर अब तक के शहीद सैनिकों की शौर्य गाथाएँ प्रदर्शित की जायेंगी। प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों को पुलिस तथा अन्य सेवाओं में लिये जाने की योजना को और सशक्त किया जायेगा। उन्होंने भोपाल में सिंगारचोली के पास पूर्व सैनिकों की आवास योजना और पूर्व सैनिकों के बच्चों के छात्रावास तथा आवश्यकता होने पर पूर्व सैनिकों के ओल्डएज होम के लिये भूमि देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में कमाण्डिंग इन चीफ सदर्न कमाण्ड लेफ्टिनेंट जनरल श्री अशोक सिंह ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये यह रैली की गई है। केन्द्र ने वन रेंक-वन पेंशन का निर्णय लिया है। इससे भूतपूर्व सैनिकों को काफी फायदा होगा। दिल्ली में इंडिया गेट के पास नेशलन वॉर मेमोरियल बनाने का निर्णय भी लिया गया है। भारतीय सेना भूतपूर्व सैनिकों के लिये ओल्डएज होम बना रही है। भूतपूर्व सैनिकों के लिये पेंशन अदालत भी लगाई जा रही है। भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास के लिये आर्मी प्लेसमेंट बोर्ड गठित किया गया है। ग्वालियर में आगामी 22 नवम्बर को भूतपूर्व सैनिकों की रैली भी होगी।इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान और लेफ्टिनेंट जनरल श्री सिंह ने बहादुर सैनिकों के परिवारों का सम्मान किया। इनमें स्वर्गीय केप्टन देवाशीष गुप्ता, स्वर्गीय मेजर अजय कुमार, स्वर्गीय केप्टन श्रेयस गाँधी, स्वर्गीय मेजर जॉय जोजफ, क्राफ्टसमेन स्वर्गीय श्रीराम स्वरूप और सिगनलमेन स्वर्गीय श्री रमेश कुमार के परिवारों का सम्मान किया गया। उन्होंने वर्ष 1965 के युद्ध में भाग लेने वाले 9 वीर सैनिकों का सम्मान किया। भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति प्रतीक स्वरूप दो छात्राओं को वितरित की तथा दो नि:शक्त भूतपूर्व सैनिकों को ट्राय स्कूटर प्रदान की गई। लेफ्टिनेंट जनरल श्री आर.वी. कानिटकर, मेजर जनरल श्री करिअप्पा सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारीगण, प्रमुख सचिव गृह श्री बी.पी. सिंह और बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।

 

भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिये प्रकोष्ठ गठित होगा Reviewed by on . भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिये एक अलग प्रकोष्ठ गठित किया जायेगा, प्रकोष्ठ के भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिये एक अलग प्रकोष्ठ गठित किया जायेगा, प्रकोष्ठ के Rating:
scroll to top