थिंपू, 27 सितम्बर – एशियाई विकास बैंक (एडीबी) भूटान की 20 करोड़ डॉलर की लागत वाली 118 मेगावाट की निकाचू पनबिजली परियोजना के लिए 12 करोड़ डॉलर देगा। इस परियोजना का विकास ड्रंक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन (डीजीपीसी) के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत होगा।
एडीबी कुल ऋण 13 करोड़ डॉलर में से 9.5 करोड़ डॉलर और इक्विटी हिस्से का 2.5 करोड़ डॉलर उपलब्ध कराएगा, जबकि बाकी रकम डीजीपीसी सहित अन्य निवेशकों से वसूले जाएंगे।
एडीबी के दक्षिण, मध्य और पश्चिम एशिया के उपाध्यक्ष वेंकाई झांग ने भूटान में कहा, “बीते कुछ दिनों में सरकारी अधिकारियों के साथ बैठकों में ऊर्जा को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गई।”
निकाचू परियोजना पर उन्होंने कहा, “एडीबी केवल सह वित्त का काम ही नहीं करेगा, बल्कि यह निजी क्षेत्रों से भी निवेश लाने में मदद करेगा।”