Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भूकंप से मजबूत हुआ रोटी-बेटी का संबंध | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » फीचर » भूकंप से मजबूत हुआ रोटी-बेटी का संबंध

भूकंप से मजबूत हुआ रोटी-बेटी का संबंध

May 1, 2015 8:03 am by: Category: फीचर Comments Off on भूकंप से मजबूत हुआ रोटी-बेटी का संबंध A+ / A-

images (1)मोतिहारी (बिहार)-पिछले तीन दिनों से आ रहे भूकंप के झटके से भले ही बिहार और नेपाल की सड़कों में दरारें आ गई हों, परंतु इस भूकंप से दो देशों के संबंध और मजबूत हुए हैं। भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाके के लोग एकजुट होकर पीड़ितों की मदद में लगे हैं। दो देशों की सरहद की सीमा भी मानों इन मद्दारों के सामने टूट गई हैं।

कहा जाता है कि भारत और नेपाल में प्रारंभ से ही रोटी और बेटी का संबंध रहा है। भूकंप के बाद जिस तरह पीड़ितों की मदद के लिए दोनों ओर से हाथ उठे हैं, उससे रोटी-बेटी का संबंध और मजबूत हुआ है। बिहार के लोग जहां रोजी-रोटी कमाने के लिए नेपाल जाते हैं, वहीं बिहार की कई बेटियों की ससुराल नेपाल में हैं। लोगों का तर्क है कि इस भूकंप के बाद सीमांचल क्षेत्रों में यह स्थिति साफ दिखाई दे रही है।

इस भूकंप पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए दोनों देशों का प्रशासन, नागरिक और स्वयंसेवी संस्थाएं साथ-साथ जुटे हुए हैं। भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल के सीमा शुल्क चौकी के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने राहत शिविर की स्थापना की है। एसएसबी के जवान नेपाल से आने वाले भूकंप पीड़ितों की सेवा में लगे हैं। इस शिविर में जहां दवा उपलब्ध है, वहीं जवान खाना बनाकर पीड़ितों को खाना खिला रहे हैं।

इधर, वीरगंज में भी 15 राहत शिविर लगाए गए हैं। प्रत्येक शिविरों में 1000 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। नेपाल के काठमांडू, पोखरा और दूसरे इलाकों से वीरगंज के रास्ते पीड़ित रक्सौल पहुंच रहे हैं।

रक्सौल के हजारीमल उच्च विद्यालय परिसर में भी राहत शिविर बनाए गए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के डिप्टी कमांडेंट बालचंद्र कहते हैं, “नेपाल से आ रहे पीड़ितों को सीमा से बस द्वारा राहत शिविर में लाकर इलाज करवाकर भोजन-पानी के साथ घर भेजा जा रहा है।”

पूर्वी चंपाारण के प्रभारी जिलाधिकारी भरत दूबे ने बताया कि नेपाल से आने वाले भूकंप पीड़ितों का यहां पंजीकरण कराया जा रहा है। इसके लिए स्टॉल लगाए गए हैं। आने वालों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।”

जो लोग वापस नेपाल से लौट रहे हैं। उनके चेहरे पर मौत का खौफ साफ दिखाई दे रहा है। नेपाल से लौटे नौशाद अंसारी कहते हैं, “मौत से किस तरह पीछा छूटा, यह तो पता नहीं परंतु आज घर जरूर पहुंच चुका हूं। इसमें जरूर अल्लाह की कृपा होगी।” वह कहते हैं कि दोनों देशों के बीच प्रारंभ से ही रोटी-बेटी का संबंध रहा है।

एसएसबी के सेनानायक राकेश सिन्हा बताते हैं कि रविवार देर रात से यहां के लोगों की वतन वापसी प्रारंभ हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक कम से कम सात हजार लोग या तो शिविर में या अपने घर वापस लौट चुके हैं।

भूकंप से मजबूत हुआ रोटी-बेटी का संबंध Reviewed by on . मोतिहारी (बिहार)-पिछले तीन दिनों से आ रहे भूकंप के झटके से भले ही बिहार और नेपाल की सड़कों में दरारें आ गई हों, परंतु इस भूकंप से दो देशों के संबंध और मजबूत हुए मोतिहारी (बिहार)-पिछले तीन दिनों से आ रहे भूकंप के झटके से भले ही बिहार और नेपाल की सड़कों में दरारें आ गई हों, परंतु इस भूकंप से दो देशों के संबंध और मजबूत हुए Rating: 0
scroll to top