Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भिलाई-3 पीपी यार्ड ने बनाया नया रिकार्ड | dharmpath.com

Monday , 21 April 2025

Home » भारत » भिलाई-3 पीपी यार्ड ने बनाया नया रिकार्ड

भिलाई-3 पीपी यार्ड ने बनाया नया रिकार्ड

रायपुर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के भिलाई-3 स्थित पीपी यार्ड भारतीय रेल के लिए सर्वाधिक रैक व वैगन मेंटेनेंस करने वाला यार्ड बन गया है। इस वर्ष जारी रिपोर्ट के अनुसार, 206 क्लोज सर्किट रैक्स के रखरखाव सहित प्रति माह 600 वैगन का मेंटेनेंस करने वाला एक मात्र डिपो के रूप में पीपी यार्ड ने पहचान पाई है।

पीपी यार्ड ने भारतीय रेल के इतिहास में पीपीयार्ड ने वैगन व रैक एन बॉक्स के मेंटेनेंस का नया रिकार्ड बनाया है। एक वर्ष में 7301 वैगनों के साथ ही 206 क्लोज स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट रैक का मेंटेनेंस कर भारतीय रेलवे में सर्वोत्तम होने का गौरव पाया है।

भिलाई के सीनियर डीएमई पीपी यार्ड के.सी. बनर्जी का कहना है कि पीपी यार्ड में रैक मेंटेनेंस को जो उपलब्धि पाई है, यह पूरे कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है। कम मैन-पावर के बाद भी बेहतर परिणाम आए हैं और इसके लिए सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।

पीपी यार्ड में इस वित्तीय वर्ष में 7301 वैगनों का रखरखाव किया जाना अब तक श्रेष्ठ रिकार्ड है। प्रतिमाह औसतन 600 वैगन के मेंटेनेंस के साथ ही नई उपलब्धि पाई है। पीपी यार्ड की वार्षिक फरफार्मेंस रिपोर्ट व देश भर के अन्य यार्ड के रिपोर्ट के आधार पर भिलाई का पीपी यार्ड सर्वश्रेष्ठ बन गया है।

पीपी यार्ड की उस उपलब्धि पर डीआरएम सहित अन्य उच्च अधिकारियों ने पीपी यार्ड के अधिकारियों कर्मचारियों की सराहना कर इनके लिए वार्षिक पुरस्कार की अनुशंसा की है।

पीपी यार्ड में फिलहाल सर्वाधिक रैक का मेंटेनेंस किया जा रहा है। बीएसपी सहित अन्य पावर व स्टील प्लांट के लिए कोयला लदान के लिए सर्वाधिक 206 रैक्स को मेंटेन किया जा रहा है।

भारतीय रेल के अन्य डिपो जैसे भुसावल, मुगलसराय, नागपुर व न्यू कटनी की तुलना में पीपी यार्ड अधिक रैक्स का संचालन कर रहा है। इसी प्रकार प्रति माह औसतन 600 वैगन मेंटेनेंस का रिकार्ड बनाया है जो अन्य डिपो की तुलना में लगभग 25 फीसदी अधिक है।

भिलाई-3 पीपी यार्ड ने बनाया नया रिकार्ड Reviewed by on . रायपुर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के भिलाई-3 स्थित पीपी यार्ड भारतीय रेल के लिए सर्वाधिक रैक व वैगन मेंटेनेंस करने वाला यार्ड बन गया है। इस वर्ष जारी रिपोर रायपुर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के भिलाई-3 स्थित पीपी यार्ड भारतीय रेल के लिए सर्वाधिक रैक व वैगन मेंटेनेंस करने वाला यार्ड बन गया है। इस वर्ष जारी रिपोर Rating:
scroll to top