देहरादून, 11 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड में शनिवार को भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां तक कि सालाना चारधाम तीर्थ यात्रा भी बारिश के कारण बाधित हुई है।
लोकप्रिय पर्यटन स्थल नैनीताल में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बलियानाला में भूस्खलन भी हुआ है।
अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन की घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश को देखते हुए पिथौरागढ़ में जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
बद्रीनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग में भूस्खलन होने के बाद तीर्थयात्री कई स्थानों में फंस गए हैं, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि टिहरी में मुलीगांव के पास हुए बड़े भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ जाने वाला मार्ग बाधित हो गया है। बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा भी अस्थाई रूप से रोक दी गई है।”
गंगोत्री राजमार्ग पर नालुपानी और लालडांग में भूस्खलन हुआ है, जिससे यहां यातायात परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
श्रीनगर में भी भारी बारिश के कारण बीएसएनएल फोन लाइन सेवा प्रभावित हुई है। उत्तरकाशी और भगीरथी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है।
अधिकारी नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम में किसी तरह के बदलाव नहीं होने का अनुमान जताया है।