रियाद, 4 फरवरी (आईएएनएस)। भारत व सऊदी अरब के बीच सालाना हज समझौते के मुताबिक, साल 2015 में भारत से 136,020 तीर्थयात्री हज यात्रा पर जाएंगे।
जेद्दा में विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह व सऊदी अरब के हज मंत्री बानदार हज्जर ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब दौरे के दौरान सिंह ने बंदर हज्जर से मुलाकात की और साल 2015 में होने वाले हज व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की।
हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से हज यात्रा पर 100,020 तीर्थयात्री जाएंगे, जबकि बाकी 36,000 तीर्थयात्री निजी पर्यटन संचालकों के माध्यम से जाएंगे।
मंत्री के साथ मुलाकात के दौरान सिंह ने शाह अब्दुल्ला के निधन पर गहरी संवेदना जताई।