उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन की गौतमबुद्ध नगर शाखा की ओर से राजा मिहिर भोज सिटी पार्क से शुरू हुई वाक में जनपद वासी उत्साह के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के छात्र-छात्राओं व महिलाओं के साथ साथ बुजुर्गो ने भी अति उत्साह से बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
डायबिटीज वाक का शुभारंभ डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अमित गुप्ता एवं डॉ. अमितेश अग्रवाल ने किया।
यूपीडीए के चेयरमैन डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि डायबिटीज विश्व में एक गंभीर समस्या के रूप में उभर कर सामने आ रही है। भारत भी इस बीमारी से अछूता नहीं है। मधुमेह भारत में एक महामारी के रूप में सामने आ रहा है। समस्या का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत को विश्व की डायबिटीज कैपिटल भी कहा जाने लगा है। भारत में लगभग 10 प्रतिशत लोग डायबिटीज से ग्रसित हैं।
वरिष्ठ फिजिशियन एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि इसका मुख्य कारण तेजी से बदलती जीवनशैली, तनाव, मोटापा, जंकफूड कल्चर, अधिक मात्रा में तैलीय पदार्थ एवं वसा का सेवन, व्यायाम और टहलने के लिए समय न निकालना है।
उन्होंने डायबिटीज से होने वाली जटिलताएं, जैसे आंखों की रोशनी का जाना, गुर्दो का फेल हो जाना, हाथ व पैरों में सुन्नपन तथा हार्ट अटैक के खतरे के बारे में भी बताया।
वहीं, डॉ. अमितेश अग्रवाल ने बच्चों एवं युवाओं मंे बढ़ते हुए मोटापे को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने क्षेत्रवासियों को डायबिटीज से बचने के लिए खानपान में जरूरी बदलाव करने के साथ साथ शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के लिए व्यायाम एवं वाक जैसी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर करीब 400 लोगों की नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच की गई, जिसमें 80 से ज्यादा लोगों में मधुमेह की संभावना पाई गई।