ऑकलैंड, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को यहां कहा कि भारत वसुधव कुटुंबकम का एक मजबूत पैरोकार है और आतंकवाद के खिलाफ हमेशा मजबूती के साथ खड़ा रहेगा।
महाजन इस समय भारतीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल का न्यूजीलैंड में नेतृत्व कर रही हैं।
न्यूजीलैंड के सांसद महेशा बिंद्रा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में महाजन ने जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में आतंकी हमले में 18 सैनिकों के शहीद होने पर दुख जाहिर किया और कहा कि भारत राज्य प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर लगातार काम करता रहेगा।
महाजन ने कहा कि आजादी के सात दशकों की भारत की सर्वाधिक उल्लेखनीय उपलब्धि सिर्फ टिके रहना ही नहीं है, बल्कि संसदीय लोकतंत्र पर आधारित एक जाज्वल्यमान शासन प्रणाली को लागू करना भी है, वह भी धर्मनिरपेक्षता और समग्र व समतावादी विकास की इसकी प्रतिबद्धता के साथ।
महाजन ने कहा, “भारत दुनिया में एक सबसे तेजी के साथ विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और भारत व न्यूजीलैंड को अपने कारोबारी और आर्थिक संबंधों की पूर्ण संभावना के दोहन के लिए गंभीर प्रयास करने चाहिए।”
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “लोकतंत्र के साझा मूल्यों और अच्छे शासन को ध्यान में रखते हुए भारत और न्यूजीलैंड अपने रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सक्षम होंगे।”
महाजन ने स्वीकार किया कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, संसदीय प्रतिनिधिमंडलों और मैत्री समूहों के दोतरफा दौरों ने आपसी चिंता के मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान का एक आदर्श मंच मुहैया कराया है।