मुंबई, 5 जनवरी – आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ हर रोज कमाई के नए झंडे गाड़ने में लगी है। रिलीज के तीन सप्ताह के भीतर इसने देश में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। वितरकों तथा फिल्म विश्लेषकों ने यह जानकारी दी। तरन आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया, “पीके ने इतिहास रच दिया। तीसरे सप्ताह तक इसने 300 करोड़ रुपये की कमाई की। रविवार को इसने 11.58 करोड़ रुपये कमाए। भारत की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म।”
वहीं वरिष्ठ फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने ट्वीट किया, “पीके ने 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छुआ।”
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म धर्म तथा लोगों द्वारा साधुओं पर किए जाने वाले अंधविश्वासों पर सवाल उठाती है। डिज्नी इंडिया के सहयोग से बनी इस फिल्म का सह निर्माण विनोद चोपड़ा फिल्म्स तथा राजकुमार हिरानी फिल्म द्वारा किया गया है।
कुछ हिंदू समूहों के विरोध के बावजूद अधिकारी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं।
भारत में डिज्नी इंडिया के उपाध्यक्ष तथा प्रमुख (विपणन व वितरण) अमृता पांडे ने कहा, “एक महत्वपूर्ण संदेश के साथ ‘पीके’ एक बेहतरीन फिल्म है और लोगों ने जिस तरह प्रतिक्रिया दी है, हमें उससे प्रसन्नता हो रही है।”
पांडे ने कहा, “भारत तथा अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही स्तरों पर बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन अप्रत्याशित है। हर दिन यह सफलता के नए प्रतिमान गढ़ रही है।”
डिज्नी इंडिया के मुताबिक, ‘पीके’ भारत, उत्तर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया तथा कई अन्य देशों में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
वितरक राजेश थडानी ने कहा कि ‘पीके’ ने दुनिया भर में अबतक 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।