लॉस एंजेलिस, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता अभिनेता रशेल क्रो के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘द वॉटर डिवाइनर’ भारत में 24 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।
एक बयान में कहा गया कि क्रो अपने दर्शकों को न सिर्फ अभिनेता, बल्कि निर्देशक के रूप में भी मंत्रमुग्ध करने आ रहे हैं। यह फिल्म एंड्रियू एनास्तासियोस की पुस्तक ‘द वाटर डिवाइनर’ का फिल्मी रूपांतरण है।
फिल्म में जय कोर्टनी, ओल्गा कुरिलेंको और क्रो मुख्य भूमिकाओं में हैं।
क्रो ने फिल्म में एक आस्ट्रेलियाई किसान की भूमिका निभाई है, जो प्रथम विश्वयुद्ध के चार साल बाद अपने तीन लापता बेटों की खोज में तुर्की जाता है, जो सैनिक थे। सच्ची ऐतिहासिक घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म की शूटिंग इंस्तांबुल के चहल-पहल वाले बाजारों और नीली मस्जिद में हुई है।
भारत में इस फिल्म का वितरण पीवीआर पिक्चर्स कर रहा है।