मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री गौहर खान का कहना है कि दुनियाभर में टेलीविजन बेहद प्रतिष्ठित उद्यम माना जाता है, लेकिन भारत में टीवी कलाकारोंको कमतर आंका जाता है।
यहां एक समारोह के अवसर पर गौहर ने कहा, “मैं नहीं जानती कि दुनियाभर में बेहद प्रतिष्ठित माने जाने वाले टीवी को यहां कमतर क्यों समझा जाता है। आज मुझे जो भी प्यार, प्रसिद्धि या प्रशंसा मिली है, वह टीवी की बदौलत ही है। “
‘झलक दिखला जा’, ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी कार्यक्रमों में प्रतिभागिता कर चुकीं गौहर का मानना है कि रियलिटी कार्यक्रम उसे सीधे तौर पर दर्शकों के साथ जोड़ते हैं।
गौहर ने कहा, “दर्शक आपको किसी चरित्र के तौर पर नहीं देखते, वे असली गौहर खान को देखते हैं, जैसी मैं हूं।”
‘आइ कैन डू दैट’ में प्रतिभागिता के लिए पूछे जाने पर गौहर ने कहा, “यह कार्यक्रम अभिनय या नृत्य पर आधारित नहीं है। ‘आइ कैन डू दैट’ एक कौशल आधारित कार्यक्रम है। ऐसा जो मैं करने के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकती। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि इन स्टंट्स को करने से डरने के बावजूद इन्हें करने के बाद आप बेहद खुशी महसूस करते हैं।”
गौहर ने कहा, “मैं खुद पर हैरान हूं। जिन कार्यों के लिए खुद को सक्षम नहीं समझती, वे भी मैं कर सकती हूं।”
फरहान अख्तर की मेजबानी के साथ इस कार्यक्रम का प्रसारण जी टीवी पर 17 अक्टूबर से किया जाएगा।
गौहर कहती हैं कि ऐसे कार्यक्रम उन्हें अपने डर का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
‘आई कैन डू दैट’ में गौहर के साथ ही डिनो मोरिया, गुरमीत चौधरी, मंदिरा बेदी और अन्य कई चेहरे दिखाई देंगे।