देहरादून, 28 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश से कांग्रेस का सफाया करने का आह्वान किया और कहा कि अगर यह पार्टी भारत के किसी कोने में बची रह गई तो, गरीबी कभी नहीं जाएगी।
उन्होंने राज्य में भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए नैनीताल जिले के रुद्रपुर में कहा, “अब गरीब भी कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस को हटाया गया तो, हम गरीबी से मुक्त हो जाएंगे। अगर कांग्रेस देश के किसी कोने में भी रह गई, गरीबी भी रह जाएगी।”
उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 11 अप्रैल को होंगे।
मोदी ने दावा किया कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार ने सशस्त्र बलों को आधुनिक हथियारों की आपूर्ति कर देश को सुरक्षित किया है।
कांग्रेस पर बालाकोट में भारतीय वायु सेना के हमले पर संदेह करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, “चौकीदार को इस तरह की कायरता के मूल्य विरासत में नहीं मिले हैं। क्या मुझे आतंकवाद के खतरे के बाद भी चुप रहना चाहिए? क्या लोग ऐसे लोगों को माफ कर देंगे जो पाकिस्तान में हीरो बनने के लिए राष्ट्र-विरोधी बयान देते हैं।”