नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत के अग्रणी टेनिस खिलाड़ियों में से एक सोमदेव देवबर्मन ने मंगलवार को कहा कि देश में खेलते वक्त उनपर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहता है।
नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत के अग्रणी टेनिस खिलाड़ियों में से एक सोमदेव देवबर्मन ने मंगलवार को कहा कि देश में खेलते वक्त उनपर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहता है।
चेक गणराज्य के साथ गुरुवार से यहां होने वाले डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले के लिए दिल्ली पहुंचे देवबर्मन ने कहा, “यहां हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होता है। अगर आप भारतीय एथलीट हैं तब खराब खेलने पर आपको काफी आलोचना मिलेगी। आप चाहें जो भी करें लेकिन भारत में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव हमेशा ही रहता है।”
भारत अगर आर के खन्ना टेनिस परिसर में 18 से 20 तक होने वाले प्लेआफ में चेक गणराज्य को हराने में सफल रहा तो वह अगले साल इलीट वर्ल्ड ग्रुप में प्रोमोट हो जाएगा। चेक गणराज्य को हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि यह विाव की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टीम है।