पणजी, 29 मार्च (आईएएनएस)। कलाशनिकोव (एके) राइफल्स को जल्द ही भारत में भी बनाया जा सकेगा। रूसी रक्षा उद्यम ‘रोसोबोरोनएक्सपोर्ट’ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय विनिर्माण साझेदारों को राइफल की किस्मों के नमूनों की आपूर्ति कर दी गई है।
रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के उप महानिदेशक सर्गे गोरेस्लावस्की ने कहा, “भारत में कलाशनिकोव राइफल्स के निर्माण की योजना है। परीक्षण के लिए कुछ नमूने भेजे गए हैं और उनके समाप्त हो जाने के बाद हम इस क्षेत्र में अपना सहयोग जारी रखने के लिए तैयार हैं।”
गोरेस्लावस्की दक्षिणी गोआ के बेतूल गांव में चल रहे ‘डीईएफएक्स्पो 2016’ में संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
रोसोबोरोनएक्सपोर्ट रक्षा उत्पादों, प्रोद्यौगिकियों और सेवाओं की पूर्ण श्रृंखला के आयात और निर्यात के लिए जिम्मेदार एकमात्र रूसी मध्यस्थ एजेंसी है।