Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भारत, भूटान और नेपाल में हिन्दू संस्कृतिनुसार शासनतंत्र आवश्यक ! | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » भारत, भूटान और नेपाल में हिन्दू संस्कृतिनुसार शासनतंत्र आवश्यक !

भारत, भूटान और नेपाल में हिन्दू संस्कृतिनुसार शासनतंत्र आवश्यक !

  तृतीय ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’को पुरी पिठके शंकराचार्यजीके शुभाशीष !

Swami_Nishchalanandगोवा भारतीय व्यवस्थाओंपर पडी पश्चिमी राष्ट्रोंकीr छाया दूर करना, साथ ही शिक्षापद्धति और सामाजिकसांस्कृतिक प्रकल्प वेदोंके आधारसे कार्यान्वित करना, इन मार्गोंद्वारा ही भारतवर्षमें हिन्दू राष्ट्र प्रत्यक्षमें आएगा । इस उद्देश्यसे गोवामें संपन्न हो रहा तृतीय अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन सफल हो, ऐसे शुभाशीष पुरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी निश्चलानंदसरस्वतीजी महाराजने दिए हैं । २० से २६ जूनकी कालावधिमें गोवामें हो रहे राष्ट्रस्तरीय हिन्दू अधिवेशनके निमित्तसे हिन्दू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय मार्गदर्शक डॉ. चारुदत्त पगळेजीने रतनपुर (छत्तीसगढ) में महाराजके आशीर्वाद लिए, तब वे बोल रहे थे ।

    श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी निश्चलानंदसरस्वतीजी महाराजने इस समय कहा, आजके आधुनिक युगमें भी विश्वको रामराज्य देनेवाला हिन्दू धर्म दार्शनिक, व्यावहारिक और वैज्ञानिक सिद्धांतोंपर सर्वोत्कृष्ट है । वर्तमान राज्यकर्ताओंका प्राकृतिक संसाधनोंका विनाश करनेवाला विकास विश्वको विनाशकी खाईमें धकेलनेवाला भस्मासुर है । इससे बचनेके लिए भारत, भूतान और नेपाल इन देशोंमें हिन्दू संस्कृतिनुसार शासनव्यवस्था स्थापित होना आवश्यक है ।

    योगगुरु पू. रामदेवबाबाने भी मुंबईमें तृतीय अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशनके लिए शुभकामनाएं दी हैं । उनके प्रतिनिधि इस अधिवेशनमें सहभाग लेनेवाले हैं ।

भारत, भूटान और नेपाल में हिन्दू संस्कृतिनुसार शासनतंत्र आवश्यक ! Reviewed by on .   तृतीय ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’को पुरी पिठके शंकराचार्यजीके शुभाशीष ! गोवा - भारतीय व्यवस्थाओंपर पडी पश्चिमी राष्ट्रोंकीr छाया दूर करना, साथ ही शिक्षापद्धत   तृतीय ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’को पुरी पिठके शंकराचार्यजीके शुभाशीष ! गोवा - भारतीय व्यवस्थाओंपर पडी पश्चिमी राष्ट्रोंकीr छाया दूर करना, साथ ही शिक्षापद्धत Rating:
scroll to top