श्रीनगर (त्रिपुरा), 13 जनवरी (आईएएनएस)। त्रिपुरा में भारत और बांग्लादेश की संयुक्त सीमा पर मंगलवार को एक ‘सीमा हाट’ का उद्घाटन किया गया। यह दोनों देशों के बीच तीसरा सीमा हाट है और इसका मकसद दोनों देशों के स्थानीय उपज को बाजार उपलब्ध कराना है।
श्रीनगर (त्रिपुरा), 13 जनवरी (आईएएनएस)। त्रिपुरा में भारत और बांग्लादेश की संयुक्त सीमा पर मंगलवार को एक ‘सीमा हाट’ का उद्घाटन किया गया। यह दोनों देशों के बीच तीसरा सीमा हाट है और इसका मकसद दोनों देशों के स्थानीय उपज को बाजार उपलब्ध कराना है।
त्रिपुरा में यह पहला सीमांत हाट है। भारत-बांग्लादेश की सीमा पर इस तरह के दो और सीमांत हाट पहले खुल चुके हैं।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके बंग्लादेशी समकक्ष तुफैल अहमद ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से 140 किलोमीटर दक्षिण में यहां संयुक्त रूप से सीमा हाट का उद्घाटन किया।
इससे पहले दो सीमा हाट मेघालय से लगी बांग्लादेश की सीमा पर खोले गए हैं।
इन सीमा हाटों में स्थानीय कृषि, वानिकी उत्पाद, मसाले, लघु वनोपज, ताजी और सूखी मछलियां, पॉल्ट्री और दुग्ध उत्पाद, कुटीर उद्योग के सामान, लकड़ी के फर्नीचर, हस्तकरघा और हस्तशिल्प की बिक्री की अनुमति दी गई है।
त्रिपुरा के उद्योग और वाणिज्य विभाग के निदेशक और विशेष सचिव प्रवीण एल. अग्रवाल ने आईएएनएस से कहा, “सीमा हाट में प्रारंभ में सप्ताह में एक दिन व्यापार होगा। मांग के अनुसार इसे भविष्य में दो दिनों के लिए खोला जा सकता है।”
सीमा हाट में दोनों ओर के 25-25 व्यापारियों और उत्पादकों को अपने उत्पाद बेचने की अनुमति दी जाएगी।
अग्रवाल ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की 2010 में हुई दिल्ली यात्रा के दौरान दोनों देशों ने स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने और आम लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए सीमा हाट स्थापित करने का फैसला किया था।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी त्रिपुरा में कमलासागर में एक और सीमा हाट पर काम चल रहा है और वह एक महीने में बन कर तैयार हो जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और बांग्लादेश सीमा पर ऐसे 70 सीमा हाट स्थापित किए जाने हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।