ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। भारत और बांग्लादेश ने शनिवार को भूमि सीमा समझौते को मंजूरी देकर इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में भूमि समझौते के दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया।
मोदी ने ट्वीट किया, “भूमि अदला-बदली से संबंधित दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया। इस तरह दोनों देशों ने इतिहास रचा।”
इस तरह भारत और बांग्लादेश के बीच 41 साल से चले आ रहे सीमा विवाद का अंतिम समाधान हो गया। इस समझौते के तहत भारत बांग्लादेश को 17 हजार एकड़ जमीन देगा, जबकि बांग्लादेश भारत को सात हजार एकड़ जमीन देगा। इससे 162 कॉलोनियों अथवा क्षेत्रों में रह रहे लोगों को नई पहचान मिलेगी।