Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » भारत-बांग्लादेश के बीच बस सेवा शुरू

भारत-बांग्लादेश के बीच बस सेवा शुरू

ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता-ढाका-अगरतला और ढाका-शिलांग-गुवाहाटी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “भूमि संपर्क बहाल हुआ, दिल मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुवाहाटी तथा अगरतला की बस को हरी झंडी दिखाई।”

झंडी दिखाए जाने से पहले तीनों नेता बस पर सवार हुए और यात्रियों को शुभकामनाएं दीं।

कोलकाता-ढाका-अगरतला सेवा से पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा की राजधानी के बीच यात्रा के समय में कटौती होगी।

मोदी दो-दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे। उनका हसीना ने हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

मोदी ने आगमन के बाद राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा कर उन जवानों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संघर्ष में बलिदान दिया था।

भारतीय प्रधानमंत्री ने इसके बाद बंगबंधु मेमोरियल म्यूजियम का दौरा किया और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजिबुर रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारत और बांग्लादेश भूमि सीमा समझौते के सत्यापन संबंधित लेखपत्र का आदान-प्रदान करेंगे।

भारत-बांग्लादेश के बीच बस सेवा शुरू Reviewed by on . ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता-ढाका-अगरतला ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता-ढाका-अगरतला Rating:
scroll to top