Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » भारत-फिलिपींस साझेदारी आगे मजबूत होगी : प्रणब

भारत-फिलिपींस साझेदारी आगे मजबूत होगी : प्रणब

नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि आने वाले सालों में भारत और फिलिपींस के बीच संबंध और मजबूत होंगे।

प्रणब ने फिलिपींस के 117वें स्वतंत्रता दिवस पर वहां के राष्ट्रपति बेनिग्नो एस.एक्विनो तृतीय के नाम संदेश में कहा, ” भारत इस बात से खुश है कि फिलिपींस हमारे एक्ट ईस्ट पॉलिसी का मुख्य साझेदार है। अर्थव्यवस्था, रक्षा-सुरक्षा और सांस्कृतिक मंच पर हमारे संबंध आपसी भरोसे और समझ को दर्शाते हैं।”

राष्ट्रपति ने कहा, “मैं आपके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं और मुझे इस बात का भरोसा है कि आने वाले सालों में हमारे द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे।”

उन्होंने कहा, “मुझे आपको और फिलिपींस की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए खुशी हो रही है।”

भारत-फिलिपींस साझेदारी आगे मजबूत होगी : प्रणब Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि आने वाले सालों में भारत और फिलिपींस के बीच संबंध और मजबूत होंगे। प्रणब ने फिलिपींस के नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि आने वाले सालों में भारत और फिलिपींस के बीच संबंध और मजबूत होंगे। प्रणब ने फिलिपींस के Rating:
scroll to top