लखनऊ , 31 जनवरी (आईएएनएस)। तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद जिले के संकिसा में कहा कि भारत प्रमुख धर्मो का जन्मदाता है और भारत में सभी धर्मो के लोग सर्व धर्म समभाव के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिए यहां सभी धर्मो का विस्तार तथा प्रगति स्वाभाविक है।
दलाई लामा ने फरुखाबाद व मैनपुरी की सीमा पर स्थित संकिसा मठ में शनिवार को लगातार दूसरे दिन प्रवचन दे रहे थे।
दलाई लामा ने दूसरे दिन आयोजित प्रवचन समारोह में कहा कि दुनिया के सभी प्रमुख धर्म भारत से ही शुरू हुए हैं।
उन्होंने कहा, “मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं। भारत के चीन से बहुत पुराने संबंध हैं। भारत को चीन के साथ सहयोगी रुख अपनाए रखना चाहिए।”
इसके बाद दलाई लामा मैनपुरी के जसराजपुर पहुंचे, जहां उन्हें कई धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है।