इस्लामाबाद, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से बातचीत के दौरान पाकिस्तान और भारत के बीच अवरुद्ध बातचीत का मुद्दा उठाएंगे। प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने यह जानकारी दी है। शरीफ अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं। 22 अक्टूबर को वह ओबामा से मिलेंगे।
‘डॉन’ के अनुसार, अजीज ने सोमवार को कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति और शरीफ के बीच कई अन्य मुद्दों पर भी बात होगी।”
अजीज ने कहा कि भारत की खुफिया संस्था रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) और अन्य सरकारी संस्थाएं पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की विदेश नीति से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
अजीज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव “विश्व शांति के लिए खतरनाक है।”
अजीज ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों में भारत के शामिल होने से संबंधित जो दस्तावेज संयुक्त राष्ट्र महासचिव को दिया गया था, उसे अन्य मित्र राष्ट्रों को भी दिया जाएगा।
अजीज के ये बयान ऐसे समय में आए हैं, जब भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को हाल ही में भारतीय अधिकारियों ने वाघा से वापस लाहौर भेज दी थी। यह कदम भारतीय प्रांत पंजाब में किसानों के प्रदर्शन की वजह से उठाया गया था।