एडिलेड, 15 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच को देखने के लिए दोनों ही देशों से खेल प्रेमी हजारों की संख्या में पहुंचे हुए हैं और पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है।
समाचार वेबसाइट ‘एबीसी डॉट नेट’ के अनुसार स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़कें नीली और हरी जर्सी पहने प्रशंसकों से पटी हुई दिखीं। भारत, पाकिस्तान के अलावा दुनिया के दूसरे हिस्सों से भी इस मैच को देखने के लिए प्रशंसक एडिलेड आए हुए हैं।
भारतीय टीम के प्रशंसकों ने दक्षिणी द्वार से जबकि पाकिस्तान के समर्थक पूर्वी द्वार से स्टेडियम में दाखिल हुए।
मैच की पहली गेंद डाले जाने से पहले ही स्टेडियम पूरी तरह भर चुका था। एक अनुमान के अनुसार 10,000 से भी ज्यादा प्रशंसक मैच देखने के लिए भारत और पाकिस्तान से एडिलेड पहुंचे हैं।
यह संख्या एक साल में भारत और पाकिस्तान से आस्ट्रेलिया आने वाले पर्यटकों से भी ज्यादा है। उल्लेखनीय है कि इस मैच के लिए सभी टिकट कुछ ही मिनट में बिक गए थे।
कई भारतीय प्रशंसक अपने गाल पर राष्ट्रीय झंडे का रंग लगाकर टीम इंडिया के समर्थन में नारे लगाते नजर आए और हर रन पर भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक द्वारा टॉस हारने के बाद पाकिस्तान के प्रशंसक कुछ देर के लिए निराश जरूर हुए लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा और भारतीय खिलाड़ियों के विकेट गिरे वह भी इस रोमांच में शामिल हो गए।