नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत, अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान के कई इलाकों में रविवार शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों, दफ्तरों से बाहर निकल आए। दिल्ली और आसपास के लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की बात कही।
भूकंप के झटके जम्मू एवं कश्मीर के अतिरिक्त पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश में भी महसूस किए गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, भूकंप से सर्वाधित प्रभावित अफगानिस्तान की राजधानी काबुल हुई है।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।