सिडनी, 21 मार्च (आईएएनएस)। विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने शनिवार को कहा कि आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ कंगारू टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और आस्ट्रेलियाई टीम खेल के हर क्षेत्र में मौजूदा चैम्पियन पर हावी होने की कोशिश करेगी।
आस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) में होना है।
मैक्सवेल ने कहा, “भारतीय टीम बहुत मजबूत है। वे अगर अच्छा नहीं खेल रहे होते तो सेमीफाइनल में नहीं होते। हमें उनके खिलाफ सबसे अच्छा खेल दिखाना होगा।”
मैक्सवेल के अनुसार गुरुवार को होने वाले मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के दिमाग में यह बात जरूर होगी कि उन्हें यहां कुछ दिनों पहले ही टेस्ट श्रृंखला में 0-2 की हार झेलनी पड़ी। साथ ही त्रिकोणीय श्रृंखला में भी भारतीय टीम कोई भी मैच नहीं जीत सकी।
यह पूछे जाने पर कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खेलते रहने के अनुभव का फायदा उन्हें यहां भी मिलेगा, “मैक्सवेल ने कहा कि आईपीएल और विश्व कप के मैचों में दबाव और परिस्थिति में बहुत अंतर है।”
विराट कोहली के बारे में किसी विशेष योजना की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर मैक्सवेल ने कहा, “हमारी टीम में अभी इस संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन टेस्ट और त्रिकोणीय श्रृंखला में अपनाई गई योजनाएं ही यहां मुख्य रूप से काम करेंगी।”