Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » भारत ने हमें रौंद डाला : यूएई के कप्तान

भारत ने हमें रौंद डाला : यूएई के कप्तान

पर्थ, 28 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद तौकीर ने शनिवार को कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने उनकी टीम को रौंद डाला।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने शनिवार को वाका स्टेडियम में हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के अपने तीसरे मैच में यूएई को नौ विकेट से करारी मात दे दी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे 32.2 ओवरों में 102 रन पर ढेर हो गई, जिसके बाद भारत ने शिखर धवन (14) का एकमात्र विकेट खोकर रोहित शर्मा (नाबाद 57) और विराट कोहली (नाबाद 33) की बदौलत 18.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।

तौकीर ने मैच के बाद कहा, “इस विकेट पर यह एक अच्छा स्कोर नहीं था। भारतीय गेंदबाजों ने हमें रौंद डाला। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। हमें 200 से अधिक का स्कोर खड़ा करना चाहिए था।”

इस मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

तौकीर ने कहा, “अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। हम उनकी गेंदबाजी को झेल नहीं पाए। उन्होंने इस विकेट पर अच्छी उछाल और टर्न हासिल की। शीर्ष बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी दिखानी होगी और अधिक रन बनाने होंगे।”

यूएई अब चार मार्च को नेपियर में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप का अपना अगला मैच खेलेगी, जबकि भारतीय टीम छह मार्च को पर्थ में वेस्टइंडीज का सामना करेगी।

भारत ने हमें रौंद डाला : यूएई के कप्तान Reviewed by on . पर्थ, 28 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद तौकीर ने शनिवार को कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने उनकी टीम को रौंद डाला।उल्लेखनीय पर्थ, 28 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद तौकीर ने शनिवार को कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने उनकी टीम को रौंद डाला।उल्लेखनीय Rating:
scroll to top