
पेरिस. भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. पेरिस ओलंपिक में यह भारत का चौथा कास्य पदक है. इससे पहले तीनों कास्य उसे शूटिंग से मिले थे. सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हारकर गोल्ड या सिल्वर मेडल से चूकी भारतीय टीम ने आज कोई गलती नहीं की और अपनी नर्व्स को संभालते हुए आखिरकार जीत दर्ज कर ली. भारत के लिए आज दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत ने किए. हरमनप्रीत ने यहां दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर ये गोल दागे. भारत के लिए यह भी खास रहा कि स्पेन को उसके खिलाफ 9 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे लेकिन भारत ने उसे एक भी बार कामयाब नहीं होने दिया. स्पने की ओर से किया गया मैच का एकमात्र गोल भी पेनल्टी स्ट्रोक से हुआ. पेरिस ओलंपिक से यह भारत की झोली में चौथा पदक भी आया है. भारत ने अब तक चारों ही पदक कांस्य के रूप में अपने नाम किए हैं.